Signed in as:
filler@godaddy.com
Signed in as:
filler@godaddy.com
MP Board 12 वीं - सत्र 2021-22
MP Board 12th का रिजल्ट 29 April 2022 को घोषित किया जा रहा है !!!!
Result देखने के लिए / website traffic से बचने के लिए . . . . Visit/Use given different Server / Link
एक शिक्षक की कलम से --
प्रिय
माता-पिता,
परीक्षाऔ का दौर
समाप्त हो चुका है।
अब आप अपने बच्चों के
रिजल्ट को लेकर
चिंतित हो रहे होंगे ।
लेकिन कृपया याद रखें,
वे सभी छात्र
जो परीक्षा में शामिल हुये हैं,
इनके ही बीच में
कई कलाकार भी हैं,
जिन्हें गणित में पारंगत होना
जरूरी नहीं है।
इनमें अनेकों उद्यमी भी हैं,
जिन्हें इतिहास या
अंग्रेजी साहित्य में
कुछ कठिनाई
महसूस होती होगी,
लेकिन ये ही आगे चलकर
इतिहास बदल देंगे I
इनमें संगीतकार भी हैं
जिनके लिये
रसायनशास्त्र के अंक
कोई मायने नहीं रखते ।
इनमें खिलाड़ी भी हैं,
जिनकी फिजिकल फिटनेस
फिजिक्स के अंकों से ज्यादा
महत्वपूर्ण हैं ।
यदि आपका बच्चा
मैरिट अंक प्राप्त करता है
तो ये बहुत अच्छी बात है।
लेकिन यदि वह
ऐसा नहीं कर पाता तो
उससे कृपया
उसका आत्मविश्वास न छीनें |
उसें बतायें कि
सब कुछ ठीक है
और ये सिर्फ परीक्षा ही है ।
वह जीवन में
इससे कहीं ज्यादा
बड़ी चीजों को
करने के लिये बना है |
इस बात से
कोई फर्क नहीं पड़ता कि
उसने कितना स्कोर किया है।
उसे प्यार दें
और उसके बारे में
अपना फैसला न सुनायें ।
यदि आप उसे
खुशमिज़ाज़ बनाते हैं
तो वो कुछ भी बने
उसका जीवन सफल है,
यदि वह
खुशमिज़ाज़ नहीं है
तो वो कुछ भी बन जाए,
सफल कतई नहीं है ।
कृपया ऐसा करके देखें,
आप देखेंगे कि आपका बच्चा
दुनिया जीतने में सक्षम है।
एक परीक्षा या
एक 90% की मार्कशीट
आपके बच्चे के
सपनों का पैमाना नहीं है ।
✍ एक अध्यापक
Disclaimer :
The page provides links to other web sites at various places hosted on servers maintained by third parties over which The Site has no control. The Site accepts no responsibility as to the contents of such websites and shall in no way be liable for any damage/loss arising to users seeking access or using the said web sites.
- - - - or - - - -
The page contain links to third party Web sites. These links are provided solely as a convenience to You and not as an endorsement by us. The contents on such third-party Web sites, we are not responsible for the content of linked third-party sites and does not make any representations regarding the content or accuracy of materials on such third party Web sites. If You decide to access linked third-party Web sites, You do so at Your own risk